Madhu Arora

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -कुष्मांडा

कुष्मांडा नाम तुम्हारा

मैया शेरावाली 
मैया पहाड़ा वाली
एक आस तुम्ही से है।
विश्वास तुम ही से है।
अब तेरे सिवा दाती,
मेरा कौन सहारा है।
कुष्मांडा नाम तुम्हारा।
भक्त करे जयकारा।
फूलों में महक तुमसे
तारों की चमक तुमसे
सूरज की रोशनी तुम
बर्फ की शीतलता तुमसे।
एकआस तुम्ही से है।
 विश्वास तुम्ही से है।
 कुष्मांडा नाम तुम्हारा
  भक्त करें जयकारा।
 जिस ओर नजर डालो 
 तेरा ही नजारा है
 ममता की मूरत माँ ,
 तेरा ही सहारा है।
 मझधार में है नैया
 बड़ी दूर किनारा है
अब पार लगा मैया
तेरा ही सहारा है
कण कण में बसे हो तुम
ढूंढू मैं तुमको कहांँ कहांँ
कुष्मांडा नाम तुम्हारा
आंखें बंद करूं या खोलूं
हृदय में वास तुम्हारा है
मुझे दर्शन दे देना
शरण तुम्हारी आई
मुझे अपना  बना लेना‌।
         रचनाकार ✍️
         मधु अरोरा
         5..4.२०२२
प्रतियोगिता हेतु 

   13
11 Comments

Seema Priyadarshini sahay

06-Apr-2022 02:30 PM

Nice 🙏🙏

Reply

Punam verma

06-Apr-2022 10:48 AM

NiCe

Reply

Reyaan

06-Apr-2022 09:54 AM

👌👏🙏🏻

Reply